हम सब कहते हैं पर करना और समझना जरूरी हैं की बेटी होना गर्व की बात हैं I
आजकल बेटियों के बारे में समाज में पाई जानेवाली नकारात्मक सोच,लड़कों के मुकाबले उनकी कम होती संख्या बालिका शिक्षा की कमजोर स्थिति बेटियों की जल्दी ब्याह देने की प्रवृति जैसी समस्याओं का निराकरण आदि को देखते हुए लक्ष्मी लाडली योजना, झारखंड सरकार के द्वारा चालू किया गया है। आज इसी कड़ी मे हमने उत्क्रमित विधालय , टुंडु के छठी क्लास के सात बालिकाओं को दो – दो हज़ार का बैंक डिपॉज़िट बॉन्ड दिया I इस कार्यक्रम को धरातल मे लाने के लिए सीओ साहब का भी अभिनंदन I