ढुल्लू महतो की सच्चाई |

ढुल्लू महतो की सच्चाई |

ढुल्लू महतो की सच्चाई |

जिनके पास आप जैसे माताओं बहनों का आशीर्वाद हों,
काल के राक्षस भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकते।

मजदूर विजय सह सम्मान समारोह उपस्थित विभिन्न पंचायतों से आये माताओं, बहनों, भाई , बंधुओं और प्रेस के साथियों को तहे दिल से धन्यवाद जिन्होंने इस राक्षस रूपी काल से लड़ने के लिए अपना आशीर्वाद दिया।

एक संदेश विपक्षियों के लिये

एक संदेश विपक्षियों के लिये

एक संदेश विपक्षियों के लिये

Posted by Dhullu Mahto on Monday, 19 November 2018

 

ढुल्लू महतो आपके हक और अधिकार के लिए हमेशा तैयार |

ढुल्लू महतो आपके हक और अधिकार के लिए हमेशा तैयार |

ढुल्लू महतो आपके हक और अधिकार के लिए हमेशा तैयार |

जब तक अपनों के ऊपर दर्द नहीं होगा तब तक उसे तकलीफ का अहसास नहीं होगा।
आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले लगाते रहेंगे।

ढुल्लू महतो आपका बेटा,आपका भाई,आपका साथी इन सब चीजों से डरने घबराने वाला नहीं हैं।आपके हक और अधिकार के लिए किसी से भी लड़ना क्यों न पड़े।इसके लिए एक बार तो क्या सौ बार भी जेल जाने से पीछे नहीं हटेगा।

आज पीड़टाड हरलाडीह टाईगर फोर्स महासम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित माताओं भाई बंधुओं को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहूंगा जिन्होंने गरीब के बेटे को अपना आशीर्वाद दिया।

मैं आशा नहीं पुर्ण विश्वास दिलाता हूं आपके हक और सम्मान के लिए जब भी हमारी जरूरत पड़े आप हमें आवाज दे,मैं आपके साथ दिन रात साथ खड़ा हुं।

ढुल्लू महतो का आज का दिन काफी लोगो से जुड़ने और उनकी समस्या दूर करने मे बिता।

ढुल्लू महतो का आज का दिन काफी लोगो से जुड़ने और उनकी समस्या दूर करने मे बिता।

ढुल्लू महतो का आज का दिन काफी लोगो से जुड़ने और उनकी समस्या दूर करने मे बिता।

1:- सुबह की शुरुवात आवास पर सैकड़ो लोगो को समस्या और उसके निदान से संपन्न हुई।

2:- बच्चों को खेल के प्रति जागरूक होने के लिए और ग्रामीण प्रतिभा का निखारने के लिए हिंदुस्तान जिंक क्लब , सिनीडिह के द्वारा दिवा-रात्रि वोलीबॉल मैच का उद्घाटन किया ।इस खेल मे खुद भी हाथ आजमाये ।

3:- उसके बाद डुमरी के नावाडीह कंजकिरो मे टाइगर फोर्स के बोकारो जिले के सैकड़ों भाइयों ने हम पर विश्वास दिखाते हुए टाइगर फोर्स की सदस्यता ली । सभी भाईयों का प्यार देख और जोश देख खुद भी मन जोश से भर गया।

4:- बोकारो जिले में ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सिलाई मशीन केंद्र का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह स्वरोज्गार का महिलाओं के लिये सबसे उत्तम कार्य है ।

5:- पिछले दिनों पारा शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार और कार्रवाई के बातों को उनके द्वारा स्वयं सुनने का मौका मिला और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया उनकी कोई भी मांग अधूरी नहीं जाएगी । उनकी मांग खुद मैं खुद विधानसभा मे और माननीय मुख्यमन्त्री जी के समक्ष रखुंगा।

6:- गोमो में जगधातरी पूजा में शामिल होने का सौभाग्य मिला ।

7:- तत्पश्चात अभी 9 बजे आवास पर बोकारो से रघुनाथ महतो तथा अन्य लोग अपने समर्थक के साथ टाईगर फोर्स मे शामिल हुये । आप सभी का स्वागत है ।

आज के दिन की कुछ तस्वीरों के साथ शुभ रात्रि और कल की सुबह और सुखद हो यही शुभकामनाएँ सभी को ।

छठी मईया की कृपा ढुल्लू महतो पर हमेशा बनी रहे |

छठी मईया की कृपा ढुल्लू महतो पर हमेशा बनी रहे |

जय छठी मईया।
छठी मईया आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।

खुशहाल जीवन बना रहे ऐसी कामना करता हूं सूर्य देव महाराज की कृपा से अगले वर्ष फिर धूमधाम से हम सभी एक साथ इस त्यौहार को मनायेंगे। गुजराती समाज के माताओं बहनों और भाइयों को जलाराम बप्पा जंयती के शुभ अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएं।।

ढुल्लू महतो की तराफ से समस्त भारत वासियो को छट पूजा की हार्डिक शुभकामनाएं |

ढुल्लू महतो की तरफ से समस्त भारत वासियो को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं |

ढुल्लू महतो की तरफ से समस्त भारत वासियो को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं |

ढुल्लू महतो की तरफ से झारखंड और समस्त भारत वासियो को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं |

इस अवसर पर छठी मइया आपकी सभी मनोकामनाएं  पूर्ण करे |