NEWS

HELP – MAKES FEEL BETTER

विरोधी मेरे बारे में क्या सोच रखते हैं या विचार रखते हैं इससे हमें न कभी फर्क पड़ा हैं न ही कभी पड़ेगा। हमारे लिए सबकुछ आप हैं और आने वाले समय में भी आप ही रहेंगे।यह आप सबों की देन हैं कि मैं आज आपलोगो के बीच अपनी सेवा दे पा रहा हूं।

विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल मैं मैंने राज्य की भूमि अधिग्रहण नीति, विस्थापन नीति, नियोजन , पुनर्वास आदि मुद्दों पर प्रश्न किए तथा कुछ अन्य प्रश्नों के जवाब की प्रतियां आप सभी के लिए संलग्न है । यह बहुत ही जरूरी मुद्दे हैं और इसे नियमित करना हमारी प्राथमिकता है ।

कल राम राज मंदिर के प्रांगण में आयोजित मेले में कुछ समय बिताया ,साथ ही साथ अपने आवास पर अपने प्रखंड के लोगों की समस्याओं को सुना और उसने उचित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया

एक दिन मेरी युवा पीढ़ी के नाम !

आज का दिन अद्भुत रहा ।
#YuvaDiwas
करीब 12000 की संख्या में पूरे कतरास बाघमारा क्षेत्र के युवाओं ने आज एक साथ युवा संकल्प दौड़ में भाग लिया जिसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं ।
कुछ तस्वीरें आप सभी के साथ साझा करता हूं।