विरोधी मेरे बारे में क्या सोच रखते हैं या विचार रखते हैं इससे हमें न कभी फर्क पड़ा हैं न ही कभी पड़ेगा। हमारे लिए सबकुछ आप हैं और आने वाले समय में भी आप ही रहेंगे।यह आप सबों की देन हैं कि मैं आज आपलोगो के बीच अपनी सेवा दे पा रहा हूं।
एक दिन मेरी युवा पीढ़ी के नाम !
आज का दिन अद्भुत रहा ।
#YuvaDiwas
करीब 12000 की संख्या में पूरे कतरास बाघमारा क्षेत्र के युवाओं ने आज एक साथ युवा संकल्प दौड़ में भाग लिया जिसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं ।
कुछ तस्वीरें आप सभी के साथ साझा करता हूं।