16865118_380522342330892_5552201852382895505_n

हल्दिया आंनद विहार ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराई

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेलमंत्री सुरेश प्रभु जी का बहुत आभारी हुं की वर्षो से हो रही परेशानी को ध्यान मे रख कर हमारी मांग को पूरा किया और खानूडीह से 15 फरवरी से हल्दिया आंनद विहार ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराई।साथ ही हरिणा मे पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया ।आप सभी भाई-बन्धुओ के सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

16648991_379002289149564_3233393327562498655_n

विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया

आज सिंदरी के रांगामाटी में मार्सल क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

15977398_360932854289841_954280009972368469_n

” मिशन ओलंपिक मेडल”

झारखंड सरकार ( जेएसएसपीएस ) के तत्वाधान में झारखंड के 24 जिलों से प्रतिभावान खिलाड़ियों की होगी खोज जिनहे ओलिम्पिक 2024 तक तैयार किया जाएगा ।
खिलाड़ियों का चयन धनबाद जिले में 08.02.2017 को आईएसएम लोअर ग्राउंड और 09.02.2017 को जैलगोरा स्टेडियम में होगा ।
हर जिले से 50 और पुरे राज्य से 1200 खिलडियों का चयन किया जायेगा। इन सभी प्रतिभागियों का चार दिवसीय कैंप रांची होटवार के खेलगांव में मेगा स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स में आयोजित किया जायेगा। इस कैंप में 1200 खिलडियों के बीच में से 100 खिलडियों का चयन किया जायगा। चयनित खिलाड़ियों में 70 लड़के एवं 30 लड़कियों को खेल एकेडमी के तहत मिशन ओलंपिक मेडल के तहत ओलंपिक खेलो के लिये खिलाड़ी तैयार किया जायेगा। इसके बाद सभी चयनित खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में अनुभवी कोच और विश्व स्तरीय खेल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा।
धनबाद जिले के सभी साढ़े आठ से दस साल के बच्चों को इस विशाल आयोजन मे सादर आमंत्रण हैं ।

आप ऑनलाइन फॉर्म इस लिंक द्वारा भर सकते हैं http://www.jharkhandcclsports.in/sptrial/

अन्य जानकारी आप यहा से ले सकते हैं http://www.jharkhandcclsports.in/notice-…/notc_eng_trial.pdf

धन्यवाद
ढुल्लू महतो
विधायक , बाघमारा
www.dhullumahto.com