आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये ।
हमारे देश समाज को आगे बढ़ाने मे माताओ का बहुत बड़ा योगदान रहा है।आज देश के विभिन्न क्षेत्रो मे माताएं-बहने कदम से कदम मिलाकर आगे बढ रही है।लेकिन आज भी कुछ ऐसे क्षेत्र है जहा महिलाएं अपने सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही है।हर महिला को उनका हक और सम्मान मिलना चाहिए इसके लिए महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाना चाहिए।आज बाघमारा प्रखंड सभागार और कतरास कार्यालय मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य रूप से हमारी धर्मपत्नी सावित्री देवी, प्रखंड प्रमुख मिनाक्षी गुड़िया जी, बीडीओ गिरजानंद किस्कू जी,अल्पना जी कविता रानी.मजू शर्मा राखी अग्रवाल.कमला कुमारी अनिता पासवानऔर बाघमारा प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह जी कतरास म़डल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा जी मंजर आलम पापू साव प्रदीप पांडे जी फिरोज रजा जीऔर काफी सख्या में महिला और पुरुष उपास्थित थें
सेवाय परम धर्म
आज मै जो भी हुं ,यह सब आपके आशीर्वाद का फल है।हर समय आपका सहयोग और साथ मिलता रहा ।आज बाघमारा के बंगालीपाड़ा मे जरूरतमंद माताओ, बुजुर्गो के बीच कंबल वितरण किया ।
फिर बेरमो प्रखंड के लोगो से जो प्यार मिला उससे मन गदगद हो गया । साथ ही आज देश के पुर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न सादगीपूर्ण अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस लालमणी वृद्धा सेवा आश्रम , आसनढाबर ,टुंडी मे मनाया जहा भी आप सभी का खूब सारा प्यार और आशीर्वाद मिला ।
साथ ही आज पार्षद नंद दुलाल सेन गुप्ता, महावीर पासी समेत कई कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा । जोहार