कोयलांचल रत्न – 2018
सभी सदस्यों से आग्रह है कि अपने आसपास जो भी होनहार बच्चे जिन्होंने इस वर्ष 10वीं या 12वीं की परीक्षा किसी भी बोर्ड से अच्छे अंको से पास की है उन सभी के लिए माननीय विधायक ढुल्लू महतो के पहल से कोयलांचल रत्न अवार्ड देने का आयोजन किया गया है ।
इस आयोजन में कुल
500 बच्चों को प्रशस्ति पत्र
300 बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक ट्रॉफी और
3 सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले बच्चों को एक टैबलेट दिया जाएगा ।
इसलिए इसे अधिक बच्चों तक पहुंचाएं ।
कोयलांचल रत्न सम्मान क आयोजन लेडीडूमर , थाना बरोरा मे पुना महतो ITI के सभागार में 24 जून को होगा ।
Koylaanchal Ratan is a new step to encourage our meritorious Students to step ahead and feel proud for their hard-work. The Hon’ble Member of Legislative Assembly, Baghmara Shri Dhullu Mahto is going to award the best mind of Dhanbad District ( All Blocks e.g Baghmara , Tundi , Nirsa etc) on the basis of their score/marks in 10th/12th examination-2018. Last Date of Application 21.06.2018.