लेकिन मैं आपलोगों के बीच एक बात जरूर कहना चाहूंगा जितने भी हमारे श्रमिक भाई हैं जो खदानों में काम करते हैं उनसे मेरा आग्रह और विनती होगा सबसे पहले आप अपनी सुरक्षा पर जोर दें फिर काम पर क्योंकिआपका परिवार हर दिन आपके इंतजार में रहता हैं और यह जिंदगी आपके और आपके परिवार के लिए काफी अनमोल हैं।