ढुल्लू महतो आपके हक और अधिकार के लिए हमेशा तैयार |
जब तक अपनों के ऊपर दर्द नहीं होगा तब तक उसे तकलीफ का अहसास नहीं होगा।
आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले लगाते रहेंगे।
ढुल्लू महतो आपका बेटा,आपका भाई,आपका साथी इन सब चीजों से डरने घबराने वाला नहीं हैं।आपके हक और अधिकार के लिए किसी से भी लड़ना क्यों न पड़े।इसके लिए एक बार तो क्या सौ बार भी जेल जाने से पीछे नहीं हटेगा।
आज पीड़टाड हरलाडीह टाईगर फोर्स महासम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित माताओं भाई बंधुओं को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहूंगा जिन्होंने गरीब के बेटे को अपना आशीर्वाद दिया।
मैं आशा नहीं पुर्ण विश्वास दिलाता हूं आपके हक और सम्मान के लिए जब भी हमारी जरूरत पड़े आप हमें आवाज दे,मैं आपके साथ दिन रात साथ खड़ा हुं।