ढुल्लू महतो की सच्चाई |
जिनके पास आप जैसे माताओं बहनों का आशीर्वाद हों,
काल के राक्षस भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकते।
मजदूर विजय सह सम्मान समारोह उपस्थित विभिन्न पंचायतों से आये माताओं, बहनों, भाई , बंधुओं और प्रेस के साथियों को तहे दिल से धन्यवाद जिन्होंने इस राक्षस रूपी काल से लड़ने के लिए अपना आशीर्वाद दिया।