ढुल्लू महतो का आज का दिन काफी लोगो से जुड़ने और उनकी समस्या दूर करने मे बिता।
1:- सुबह की शुरुवात आवास पर सैकड़ो लोगो को समस्या और उसके निदान से संपन्न हुई।
2:- बच्चों को खेल के प्रति जागरूक होने के लिए और ग्रामीण प्रतिभा का निखारने के लिए हिंदुस्तान जिंक क्लब , सिनीडिह के द्वारा दिवा-रात्रि वोलीबॉल मैच का उद्घाटन किया ।इस खेल मे खुद भी हाथ आजमाये ।
3:- उसके बाद डुमरी के नावाडीह कंजकिरो मे टाइगर फोर्स के बोकारो जिले के सैकड़ों भाइयों ने हम पर विश्वास दिखाते हुए टाइगर फोर्स की सदस्यता ली । सभी भाईयों का प्यार देख और जोश देख खुद भी मन जोश से भर गया।
4:- बोकारो जिले में ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सिलाई मशीन केंद्र का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह स्वरोज्गार का महिलाओं के लिये सबसे उत्तम कार्य है ।
5:- पिछले दिनों पारा शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार और कार्रवाई के बातों को उनके द्वारा स्वयं सुनने का मौका मिला और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया उनकी कोई भी मांग अधूरी नहीं जाएगी । उनकी मांग खुद मैं खुद विधानसभा मे और माननीय मुख्यमन्त्री जी के समक्ष रखुंगा।
6:- गोमो में जगधातरी पूजा में शामिल होने का सौभाग्य मिला ।
7:- तत्पश्चात अभी 9 बजे आवास पर बोकारो से रघुनाथ महतो तथा अन्य लोग अपने समर्थक के साथ टाईगर फोर्स मे शामिल हुये । आप सभी का स्वागत है ।
आज के दिन की कुछ तस्वीरों के साथ शुभ रात्रि और कल की सुबह और सुखद हो यही शुभकामनाएँ सभी को ।