आज टाईगर फोर्स और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में तिरंगा झंडा यात्रा में शामिल सभी नौजवान साथियों को तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।
आज डुमरा में मेगा जलापूर्ति योजना के तहत 65 गांवों से आकर इस कार्यक्रम में गवाह बने उन तमाम ग्रामवासियों को अभिनंदन और बहुत-बहुत बधाई जिनके आशीर्वाद और अथक प्रयास से इतने बड़े योजना का शिलान्यास किया गया। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री Raghubar Dasजी और माननीय पीएचडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी जी को पूरे बाघमारा की जनता की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद ||