आज पुन: #धनबाद_चन्द्रपुरा रेल लाइन को लेकर हम , धनबाद के महापौर के साथ डीजीएमएस ( खान सुरक्षा महानिदेशालय) के महानिदेशक प्रशांत कुमार सरकार , धनबाद डीआरएम मनोज कुमार अखौरी और बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) देबल गंगोपाध्याय से डीजीएमएस कार्यालय मे चर्चा कर रहे हैं ।
हम यह जानते हैं की पूरी धनबाद की जनता का विश्वास हमारे साथ हैं और बहुत जल्दी हम इस कठिनाई को दूर करेंगे । फिर भी आप सभी से अनुरोध हैं की इस समय कुछ बरसाती नेता , माफ़िया लोगो का साथ न दे क्योंकि इनकी ही गलत प्रस्तुति ने माहौल खराब कर रखा हैं । जल्द ही इस शुभ संदेश के साथ आप सभी को अवगत कराएंगे ।
आपका अपना ।