किसान जिन्हे हम अन्नदाता के नाम से जानते है ,इनके दिन रात मेहनत के बाद खुद एक वक्त खाना खा के हमलोगो के लिए अनाज उत्पादन करते है।इनके इस परिश्रम को सही हक दिलाने के लिए प्रखंड स्तरीय कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया जिससे कम आय पर अनाज उत्पादन कर सके और साथ ही सरकार द्वारा दाल भात योजना का निरक्षण किया जिससे लोगो ने सरकार द्वारा चलाए गए योजना पर खुशी जाहिर की ।
इन सभी की कुछ तस्वीरे आप सभी के लिए ।