पुर्व मंत्री जलेश्वर महतो का काला सच ।
किस प्रकार नोट बंदी के दौरान करोड़ों की संपत्ति खुद के नाम पर अर्जित की है इसका खुलासा आज हमने प्रमाण पत्र के साथ प्रेस, मीडिया के भाइयों के समक्ष रखा है । यह तो बस एक शुरुआत है इस तरह के न जाने कितने काले धन अर्जित करने वाले पूर्व मंत्री और बाघमारा क्षेत्र में आम जनता को लूटने वाला इस शक्स की काली करतूत सामने लानी हैं ।
आप सभी से आग्रह हैं इस वीडियो को देखे और खुद फैसला करे , क्यों बाघमारा की जनता ने बदलाव पसंद किया हैं ।