enc

#Encouraging Youth

बाघमारा की बेटी संध्या को बहुत बहुत बधाई ।

संध्या कुमारी के पिता एक दैनिक मजदूर हैं जिन्होंने कई विकट परिस्थितियों का सामना कर के अपनी बच्ची को पढ़ाया है। संध्या कुमारी ने दसवीं मे कुल 93•2 फ़ीसदी नंबर लाई है।

उनकी इस सफलता से पुरा बाघमारा गौरव महसूस कर रहा हैं ।

संध्या को हमारे तरफ से 24 तारीख कोयलांचल रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा ।

कोयलांचल रत्न सम्मान धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में वैसे बच्चों को दिया जाएगा जिन्होंने दसवीं और बारहवीं में बेहतरीन प्रदर्शन किया सभी बच्चों को इस सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked*