IMG_20171209_213208

आपकी सेवा ही हमारा धर्म है।

जनप्रतिनिधि होना अपने में एक बहुत बड़ा दायित्व होता है पर आजकल कई प्रतिनिधि खुद को इस कदर आम जनता के सामने व्यस्त होने का आडंबर रखते हैं की साधारण आदमी की उन तक पहुंचने की इच्छा रास्ते में ही मर जाती है ।
आज एक ठेला चलाने वाले मजदूर भाई ने मुझसे मिलने की इच्छा जताई,
कारण पूछने पर बताया कि उनको एक मामूली मदद की जरूरत है ।
जिसकी मदद तुरंत कर दी गई पर यहां पर मदद से ज्यादा महत्वपूर्ण है इस मजदूर भाई के मन में मेरे प्रति विश्वास कि अगर मैं विधायक जी से मिलूंगा तो मेरा काम जरूर होगा
आपकी किसी भी रूप में मदद करना हम अपना सौभाग्य मानेंगे , इसीलिए बिना किसी संकोच के हमसे मिले,हरसंभव मदद आप सभी के लिए करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked*