आप सभी तमाम माताओं भाई बंधुओं और प्रेस के साथियों से आग्रह हैं कि आप सभी दिनांक 05/10/18 को #पुना_महतो_मेमोरियल_आमंत्रण_फुटबॉल_टूर्नामेंट #फाइनल में सादर आमंत्रित हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में #झारखंड_के_मुखिया माननीय श्री Raghubar Das जी शामिल होंगे।
आप सभी तमाम खेल प्रेमियों से आग्रह हैं कि चिटाही खेल मैदान पहुंच कर खेल और दुर दराज से आए खिलाड़ियों का उत्साह और हौसला बढ़ाने का काम करें जिससे खेल क्षेत्र को बढ़ावा मिले और झारखंड के साथ साथ देश का गौरव बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।