आज मै जो भी हुं ,यह सब आपके आशीर्वाद का फल है।हर समय आपका सहयोग और साथ मिलता रहा ।आज बाघमारा के बंगालीपाड़ा मे जरूरतमंद माताओ, बुजुर्गो के बीच कंबल वितरण किया ।
फिर बेरमो प्रखंड के लोगो से जो प्यार मिला उससे मन गदगद हो गया । साथ ही आज देश के पुर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न सादगीपूर्ण अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस लालमणी वृद्धा सेवा आश्रम , आसनढाबर ,टुंडी मे मनाया जहा भी आप सभी का खूब सारा प्यार और आशीर्वाद मिला ।
साथ ही आज पार्षद नंद दुलाल सेन गुप्ता, महावीर पासी समेत कई कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा । जोहार